जीण माता जागरण समिति की ओर से निकाली गई निशान यात्रा
आसनसोल । जीण माता जागरण समिति अपर चेली डंगाल की ओर से आसनसोल के कोर्ट घंटा घर के पास स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर परिसर से फागुन एकादशी के मौके पर गाजे बाजे के साथ निशान यात्रा निकाली गई। संकट मोचन हनुमान मंदिर परिसर से शुरू होकर जीटी रोड के रास्ते राहा लेन मोड़ होकर श्री श्याम मंदिर तक गई। यहां निशान को स्थापित किया गया। मौके पर श्रद्धालुओं ने प्रसाद चढ़ाया। वहीं सभी महिला पुरुष भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। निशान यात्रा में कुल 251 निशान थे जिनमें से 11 बड़े निशान थे। इस निशान यात्रा के आयोजित करने जीण माता जागरण समिति के अभिजीत घटक की अहम भूमिका रही। निशान यात्रा के दौरान अशोक अग्रवाल, रोहित बालोदिया, अशोक खरकिया, अंकिता खरकिया, मुकेश टोडी, शंकर शर्मा, हरि नारायण अग्रवाल, दीपक टोडी, राजेश पंसारी, विमल गुप्ता , प्रेम गुप्ता आदि उपस्थित थे। विदित हो कि जीण माता जागरण समिति की तरफ से हर साल फागुन एकादशी के उपलक्ष पर निशान यात्रा का आयोजन होता है।