आसनसोल लोकसभा उपचुनाव को लेकर जिला शासक की अध्यक्षता में हुई जरूरी बैठक
आसनसोल । 12 अप्रैल को आसनसोल लोकसभा उपचुनाव के मद्देनजर सोमवार एडीडीए कॉन्फ्रेंस हाल में एक सर्वदलिय बैठक हुई। जिसमें शिलपंचल के सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में जिला शासक एस अरूण कुमार के अलावा प्रशासन के सभी शीर्ष अधिकारी उपस्थित थे। यहां राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को चुनाव को लेकर कई महत्वपूर्ण बातें बताई गईं। खासकर चुनाव के दौरान उच्च माध्यमिक की परीक्षा चलेगी। इसको लेकर राजनीतिक दलों को प्रचार के समय माइक के इस्तेमाल को लेकर कई निर्देश दिए गए।