पूरी श्रद्धा के साथ मनाया गया सिख कैलेंडर का नया साल
बर्नपुर । बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से सिख कैलेंडर के अनुसार नए साल के अवसर पर बर्नपुर टाउन में भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया गया । पंच प्यारे साहेब की अगुआई में निकले इस नगर सिख समुदाय के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस संदर्भ में बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव सुरेंद्र सिंह अतु ने कहा कि चैत्र के महीने से सिखों का कैलेंडर शुरू होता है। इस दिन को पूरी श्रद्धा के साथ मनाने नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि कोरोना के कारण बीते 3 सालों से जनसमागम नहीं हुआ था। इस साल फिर से पहले की ही तरह पारम्परिक रूप से इस दिन को मनाया गया। उन्होंने बताया कि कुछ समय तक गुरुद्वारे की मरम्मत का काम आर्थिक कारणों से रुक गया था लेकिन संगत के सहयोग से काम शुरू हुआ और आज भव्य गुरुद्वारा साहिब और दरबार साहेब बनकर तैयार है। इसके लिए उन्होंने सहयोग करने वाले सभी को धन्यवाद दिया।