दिसंबर में खोया मोबाइल अधिवक्ता को मिला वापस
आसनसोल । आसनसोल जिला कोर्ट के अधिवक्ता प्रभाकर नारायण सिंह का मोबाइल दिसम्बर महीने में खोया गया था। खोया हुआ मोबाइल पूर्व में डीडी (डिटेक्टिव डिपार्टमेंट) में पोस्टेड सब इंस्पेक्टर विजय दलपति के सहयोग से बराकर पुलिस के हाथों उन्हें वापस लौटाया गया। वहीं अपना खोया हुआ मोबाइल वापस पाकर अधिवक्ता प्रभाकर नारायण सिंह ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वह अपनी मोबाइल फोन के मिलने की आशा ही छोड़ ही चुके थे। उन्हें अबतक विश्वास नहीं हो रहा है कि तीन महीना पहले जो मोबाइल अचानक खो गया था, वह इतने दिन के बाद भी उनके हाथ कैसे आ गया। प्रभाकर नारायण सिंह ने कहा कि उन्हें बंगाल पुलिस के जवानों पर गर्व है कि उन्होंने इतने दिन बाद भी उनके खोये हुए मोबाइल को ट्रेस कर उसे ढूंढ निकाला। उन्होंने बराकर पुलिस व पूर्व में डीडी में पोस्टेड सब इंस्पेक्टर विजय दलपति का भी शुक्रिया जताया, क्योंकि इन लोगों के वजह से ही ये सब संभव हो पाया है।