उपचुनाव को लेकर सर्वदलीय बैठक आयोजित
आसनसोल । आसनसोल के एडीडीए कांफ्रेंस हाल में आसनसोल लोकसभा के उपचुनाव को लेकर सर्वदलीय बैठक की गई। इस बैठक में प्रशासन के आला अधिकारी एवं विभिन्न राजनीतिक दल के प्रतिनिधि उपस्थित थे। यहां आसनसोल लोकसभा के उपचुनाव के नामांकन को लेकर कई महत्वपूर्ण बातें बताई गई। जिला शासक कार्यालय में ही नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। क्योंकि आसनसोल संरक्षित सीट नहीं है। इसलिए यहां से कोई भी खड़ा हो सकता है। यहां से चुनाव लड़ने के लिए एक सिक्योरिटी राशि जमा करनी होगी जो कि 25 हजार रुपए है हालांकि अगर इस सीट पर अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति का कोई व्यक्ति खड़ा होता है तो उसके लिए यह राशि साढ़े 12 हजार होगी। लेकिन उसे अपनी जातिगत सर्टिफिकेट जमा करना होगा। हर एक प्रत्याशी को नामांकन पत्र के हर एक कॉलम को भरना होगा अगर किसी कॉलम मैं किसी प्रत्याशी के लिए भरने को कुछ नहीं है तो उसे या तो नो या निल लिखना होगा लेकिन वह उस कॉलम को खाली नहीं छोड़ सकता। वहीं बैठक में मौजूद पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नामांकन के दिन एचएलजी मोड़ से लेकर पूरे इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे।