बी.बी. कॉलेज के प्रिंसिपल ने कॉलेज के छात्र देवाशीष दत्ता को किया सम्मानित
आसनसोल । चरित्र निर्माण प्रशिक्षण शिविर में बी.बी. कॉलेज के छात्र देवाशीष दत्ता सह-व्यायाम शिक्षक के रूप में मौजूद थे। यह शिविर प्रांतीय आर्य वीर दल बंगाल के मुख्य संचालक आचार्य योगेश शास्त्री द्वारा दिनांक 1 मार्च से 10 मार्च 2022 तक बीरपारा जिला अलीपुरद्वार में शिविराध्यक्ष सरस्वती शास्त्री एवं राजेश शास्त्री के सानिध्य में आयोजित किया गया था। देवाशीष दत्ता ने बताया कि इस शिविर में बच्चों को सर्वांग सुंदर व्यायाम, सूर्य नमस्कार, भूमि नमस्कार, लाठी, तलवार, दंड-बैठक, ताइक्वांडो, आसन-प्राणायाम, योगा, सैनिक शिक्षा का प्रशिक्षण देकर बच्चों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से तैयार किया जाता है। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अमिताभ बसु ने देवाशीष दत्ता को बधाई देते हुए, कॉलेज में होने वाले कार्यक्रमों में इसी तरह का कार्यक्रम आयोजित करवाने की इच्छा प्रकट की।