पानी की मांग को लेकर उखड़ा में फिर सड़क जाम
अंडाल । उखड़ा-मधाईगंज मार्ग के नए हट्टाला पर पेयजल की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर धरना प्रदर्शन किया। पुलिस के हस्तक्षेप के कारण मामला को शांत कराकर पथावरोध को हटाया गया। तीन मोहल्लों की महिलाओं के एक वर्ग ने मंगलवार दोपहर ढाई बजे से साढ़े तीन बजे तक उखड़ा-मधेईगंज मार्ग पर हट्टाला में सड़क जाम कर दिया। धरने में उखड़ा गांव के हुजुक पाड़ा, बिशालाक्षी ताला और रुइदास पाड़ा की महिलाएं मौजूद थी। प्रदर्शनकारियों ने पेयजल की मांग को लेकर पथावरोध का आह्वान किया। शाम के संगीतकार फिरोजा बीबी का कहना है कि दशकों से घरों और मोहल्ले के नलों में पानी नहीं आ रहा है। पानी की मांग को लेकर एक सप्ताह पहले इसी स्थान की घेराबंदी की गई थी। उस दिन प्रशासन ने आश्वासन दिया था कि तीन दिन बाद जलस्तर सामान्य हो जाएगा। लेकिन वे अभी भी शिकायत करते हैं कि ऐसा नहीं हुआ है। पथावरोध की खबर मिलते ही उखरा फाड़ी प्रभारी नसरीन सुल्ताना और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पथावरोध करने वालों ने मांग की कि बीडीओ मौके पर पहुंचे तभी घेराबंदी हटेगी। जब वह आकर आश्वासन देंगे। वहीं नसरीन सुल्ताना ने अवरोधकों से बात की। उनकी मध्यस्थता के बाद साढ़े तीन घंटे की पथावरोध को हटा लिया गया।