टीएमसी और भाजपा दोनों ने ही भरा आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में जीत की हुंकार
आसनसोल । भाजपा के तरफ से आसनसोल लोकसभा उपचुनाव के लिए आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल के नाम की घोषणा की गई है। जब इस संदर्भ में अग्निमित्रा पाल से बात की तो उन्होंने कहा कि यह उनके लिए बेहद अप्रत्याशित घोषणा है। क्योंकि उन्होंने इस चुनाव में उम्मीदवारी के लिए आवेदन भी नहीं किया था। लेकिन अब जबकि उनको प्रत्याशी बनाया गया है तो उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भाजपा के बंगाल प्रदेश के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, शुभेंदु अधिकारी, दिलीप घोष सभी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि राजनीति में कठिन संघर्ष करना ही पड़ता है और ममता बनर्जी के नेतृत्व में 2 मई के बाद भाजपा कर्मी समर्थकों पर जिस तरह के अत्याचार किए गए हैं।उससे यहां कुछ तक भाजपा का संगठन कमजोर पड़ा है।लेकिन उनको पूरा विश्वास है कि आसनसोल की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व को देखते हुए भाजपा के पक्ष में ही मतदान करेगी। वहीं शत्रुघ्न सिन्हा को लेकर अग्निमित्रा पाल ने कहा कि वह एक बेहद बड़े अभिनेता है और वह बॉलीवुड में ही अच्छे लगते हैं। आसनसोल में उनका स्वागत है लेकिन आसनसोल की राजनीति में किसी बाहरी के लिए कोई जगह नहीं है। वहीं तृणमूल कांग्रेस के कद्दावर नेता वी शिवदासन दासु ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस द्वारा आसनसोल लोकसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशी के नाम की घोषणा के 5 दिन बाद भाजपा द्वारा प्रत्याशी की घोषणा की जा रही है। इस बीच टीएमसी की तरफ से आसनसोल लोकसभा के अंतर्गत सभी ब्लॉकों में दीवार लेखन कार्य भी शुरू हो चुका है। इसलिए टीएमसी इस बात को लेकर बिल्कुल भी फिक्रमंद नहीं है। विपक्ष के किस पार्टी की तरफ से कौन उम्मीदवार हो रहा है उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के मुख्यमंत्री बनने के बाद पूरे प्रदेश के साथ-साथ शिल्पांचल में जो कार्य किए गए हैं। उससे उनको पूरी उम्मीद है कि आसनसोल की जनता इस बार लोकसभा उपचुनाव में टीएमसी को आशीर्वाद देगी। उन्होंने कहा कि बीते दो बार के लोकसभा चुनाव में किन्ही कारणों से टीएमसी जीत नहीं सकी थी। उन चुनावों में भी टीएमसी ने एकजुट होकर चुनाव लड़ा था। लेकिन उस वक्त परिस्थितियां कुछ और थी। इस वजह से जीत हासिल नहीं हो सकी थी। लेकिन इस बार परिस्थिति बिल्कुल अलग है। नगर निगम चुनाव ने दिखा दिया कि शिल्पांचल में भाजपा का कोई स्थान नहीं है। आसनसोल की जनता भाजपा का समर्थन नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि 2021 के विधानसभा चुनाव के बाद बंगाल में जितने भी उपचुनाव हुए हैं। उन सभी में टीएमसी को भारी बहुमत से जीत मिली है। क्योंकि एक समय बंगाल में बीजेपी की जो लहर थी। अब वह खत्म हो चुकी है और यही वजह है कि आने वाले लोकसभा उपचुनाव में भी आसनसोल से टीएमसी को भारी बहुमत से विजय हासिल होगी।