माकपा प्रत्याशी पार्थ मुखर्जी ने शुरू किया आसनसोल लोकसभा उपचुनाव के लिए प्रचार
आसनसोल । लोकसभा उपचुनाव में माकपा की ओर से पार्थ मुखर्जी को प्रत्याशी बनाया गया है। उनके सीधी टक्कर टीएमसी के शत्रुघ्न सिन्हा और भाजपा की अग्नि मित्रपाल से होगी। दोल उत्सव के दिन पार्थ मुखर्जी ने आसनसोल में चुनाव प्रचार शुरू कर दिया। पार्थ मुखर्जी शुक्रवार आसनसोल के महिशिला कॉलोनी के खुदीराम मोड़ से प्रचार शुरू किया। वह बटतला बाजार इलाके तक गए। उनके साथ बड़ी संख्या में वामपंथी कर्मी समर्थक मौजूद थे। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत के क्रम में पार्थ मुखर्जी ने कहा कि वह अपनी जीत को लेकर शत-प्रतिशत निश्चित है। उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा उपचुनाव में कठिन राजनीतिक संघर्ष होगा और संघर्ष करने के लिए ही वह मैदान में उतरे हैं। उन्होंने कहा कि वह सीधे कोलकाता से माकपा के राज्य सम्मेलन में हिस्सा लेकर आ रहे हैं और आते हैं चुनाव प्रचार में उतर गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रचार के पहले ही दिन जिस तरह से लोगों की तरफ से उनको प्रतिक्रिया मिल रही है। उससे वह निश्चित है कि आने वाले लोकसभा उपचुनाव में जीत माकपा की ही होगी।