शारदा पल्ली नागरिक समिति की ओर से आयोजित होली मिलन के मौके पर नवनिर्वाचित पार्षदों को किया गया सम्मानित
आसनसोल । आसनसोल के अशोक नगर स्थित शारदा पल्ली में दुर्गा मंडप परिसर में शारदा पल्ली नागरिक समिति की ओर से शुक्रवार की रात होली मिलन समारोह आयोजित की गई। मौके पर नवनिर्वाचित पार्षदों को सम्मानित किया गया। यहां 53 नंबर वार्ड के नवनिर्वाचित पार्षद तपन बनर्जी, 54 नंबर वार्ड के नवनिर्वाचित पार्षद दिलीप बड़ाल को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही पूर्व पार्षद सपन बनर्जी को भी शारदा पल्ली नागरिक समिति की तरफ से सम्मानित किया गया। इस मौके पर यहां शारदा पल्ली नागरिक समिति के अध्यक्ष विजय शर्मा, सचिव सुदिप्त मंडल, संजय मित्रा आदि उपस्थित थे। शारदा पल्ली नागरिक समिति के सदस्यों ने दोनों नवनिर्वाचित पार्षदों को सम्मानित किया और आशा जताई कि आने वाले समय में यह दोनों अपने अपने वार्ड में नागरिकों के समस्याओं को नगर निगम के सामने पेश करेंगे और उनके समस्याओं का समाधान करेंगे। वही दोनों पार्षदों ने शारदा पाली नागरिक समिति को इस सम्मान समारोह के लिए धन्यवाद दिया और कहा की वार्ड की बेहतरी के लिए पार्षदों के साथ-साथ वार्ड के बाशिंदों को भी एकजुट होकर प्रयास करना होगा। सभी के सहयोग से ही स्थिति बेहतर हो सकती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में बीते 11 साल से इस प्रदेश में जो विकास हुआ है उस को बरकरार रखने के लिए उनको सभी का साथ चाहिए।