लोको पायलट की रहस्यमय मौत मामले में दो गिरफ्तार
अंडाल । बिगत कुछ महीने पहले अंडाल 13 नंबर रेलवे कॉलोनी में लोको पायलट की रात में रहस्यमय तरीका से मौत हुई थी। मामला को सुलझाते हुए अंडाल थाना पुलिस ने बिहार के भोजपुर जिला के बरहा थाना इलाके से अंकित यादव नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। वहीं उसके रिश्तेदार मंजू देवी को उत्तर प्रदेश राज्य के बलिया से गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को अंडाल थाना पुलिस शनिवार दुर्गापुर अदालत भेजा गया है। ज्ञात हो कि बीते 19 जनवरी को अंडाल 13 नंबर रेल कॉलोनी निवासी एवं लोको पायलट ड्राइवर सत्येंद्र कुमार भास्कर की संदेश जनक हत्या हुई थी। अंडाल थाना प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। मामले की तलाश में पश्चिम बंगाल राज्य की सीआईडी एवं अंडाल थाना के पुलिस लगी हुई थी जिसका समाधान करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस हत्या कांड को लेकर स्थानीय लोगों ने भी संदेश जतायी थी।