कोलकाता के तिलजला में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, बमबाजी से इलाके में दहशत
कोलकाता । कोलकाता क्राइम रीजेंट पार्क के बाद इस बार तिलजला में गोलियां चली। शुक्रवार दोपहर को रीजेंट पार्क में गोली चलाने के आरोप लगे थे। तिलजला में इस बार भी यही घटना दोहराई गई है। होली की सुबह दिनदहाड़े एक व्यक्ति को गोली मार दी गई। शनिवार की सुबह हुई घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है। तिलजला थाना की भारी पुलिस मौके पर तैनात है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि फायरिंग शनिवार की सुबह तिलजला के दरीखाना मोड़ पर हुई। वहीं, लगातार हो रही बमबारी की आवाज से इलाका दहल गया है। पुलिस के अनुसार कि जिस व्यक्ति को गोली मारी गई वह पेशे से टैक्सी चालक है। सूत्रों के अनुसार यह घटना पैसों को लेकर हुए हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इलाके में अफरातफरी मची हुई है। घायल युवक की पहचान राजू राय के रूप में हुई है। वह टैक्सी चलाता है। राजू के परिवार वालों ने बताया कि स्थानीय तीन युवकों ने शुक्रवार रात राजू से पैसे की मांग की थी, लेकिन उसने देने से इनकरा कर दिया था। कथित तौर पर शनिवार की सुबह जब राजू अपने भाई के साथ बाजार से घर लौट रहा था, तभी तीन युवकों समेत कुल पांच लोगों ने राजू पर हमला कर दिया। आरोप है कि राजू को पहले चॉपर से मारा गया। भागने की कोशिश में राजू को गोली मार दी गई। इसी दौरान आरोपियों ने इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग भी की।पुलिस ने मौके से एक चॉपर पहले ही बरामद कर लिया है।राजू को अस्पताल ले जाया गया। हमला करने के बाद आरोपी फरार होने में सफल रहे है। पुलिस ने आकर बम व गोलियों के खोल बरामद किए हैं और पूरे मामले की जांच शुरू की है, जिस तरह से होली की सुबह दिनदहाड़े गोली मारी गयी है और बमबाजी की घटना हुई, उससे इलाके में काफी तनाव है।