श्री श्याम मंदिर में खेली गई रंग गुलाल से सूखी होली
आसनसोल । होली के अवसर पर आज पूरे राज्य सहित आसनसोल में भी विभिन्न स्थानों पर रंगों के इस त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। शहर के राहा लेन स्थित श्री श्याम मंदिर में भी श्याम सेवा ट्रस्ट की तरफ से होली का आयोजन किया गया था। श्री श्याम सेवा ट्रस्ट द्वारा रंग गुलाल की सूखी होली का आयोजन किया गया था। यानी इस बार श्याम मंदिर परिसर में जो होली खेलने गए वह सिर्फ अबीर और गुलाल से होली खेली। इसमें पानी का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं किया गया था। इस मौके पर बड़ी संख्या में आसनसोल के विभिन्न इलाकों से लोग श्याम मंदिर परिसर में आए और एक दूसरे को अबिर गुलाल से रंग दिया यहां फगुआ और श्री श्याम के भक्ति गीतों की धुन पर सभी नाचते गाते एक दूसरे को रंग से सराबोर करते दिखे। यहां ठंडई और स्वादिस्ट भोजन का भी इंतजाम किया गया था। इस अवसर पर अरुण पसारी, दीपक तोदी, शंकर शर्मा, आनन्द पारीक, सुजीत गुप्ता, विशाल जालान, मानोज अग्रवाल, राजेश चुड़िवाला, अजय निगनिया, नरेश अग्रवाल, सुभाष पारीक, बोबी गुप्ता, रवि शंकर शर्मा, मुकेश अग्रवाल, रविन्दर सिन्घनीया, संजीव पसारी, राजू केडिया, टीटु गाडिया, मधू शर्मा, मीठु शर्मा, अशोक अग्रवाल, जीतू सिंह, विकाश गुप्ता आदि श्याम प्रेमी एवं महिला श्याम सखी उपस्थित थी।