रूपनारायणपुर रेलवे पुल के पास जंगल से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद, सनसनी
सालानपुर । सालानपुर थाना के रूपनारायणपुर रेलवे पुल के पास जंगल से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद पाए जाने से सनसनी फैल गई। सालानपुर थाना क्षेत्र के रूपनारायणपुर ग्राम पंचायत क्षेत्र में चित्तरंजन- आसनसोल मुख्य मार्ग के ठीक नीचे रेलवे पुल से कुछ दूरी पर रविवार सुबह बोरे में शव पाया गया। स्थानीय लोगों ने यह देखकर रूपनारायणपुर फांड़ी पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना इलाके में आग की तरह फैल गई। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच करते हुए अनुमान लगाया कि व्यक्ति को रेलवे ट्रैक पर काटा कर बोरा में भरकर हत्यारा फरार हो गए। व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हुई है। इस घटना की सूचना रेलवे पुलिस को भी दी गई। पुलिस ने कहा कि शव मिला है लेकिन शिनाख्त नहीं हुई । पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।