अंडाल के छोरा कॉलोनी में तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष के घर में डकैती
अंडाल । अंडाल थाना क्षेत्र के छोरा कॉलोनी में जामुड़िया तृणमूल कांग्रेस ब्लॉक 2 के अध्यक्ष सह ईसीएल कर्मी सुकुमार भट्टाचार्या के क्वार्टर में शनिवार की रात अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया। सनद रहे कि लोग होली मनाकर अपने-अपने घरों में चैन की सांस लेकर सो रहे थे। वहीं दूसरी ओर अंडाल थाना छेत्र के छोरा इलाके में अपराधियों ने डकैती की योजना को अंजाम देने में जुटे थे। आधा दर्जन अपराधियों के एक गिरोह ने जामुड़िया विधानसभा के टीएमसी ब्लॉक 2 अध्यक्ष सह ईसीएल कर्मचारी सुकुमार भट्टाचार्य के छोरा कालोनी स्थित ईसीएल क्वार्टर में शनिवार की रात डकैती की घटना को अंजाम दिया। बताया जाता है कि हथियारों से लैस करीब छह की संख्या में अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया। सुकुमार भट्टाचार्य की पत्नी और बच्चा को बंदूक दिखाकर मकान से करीब डेढ़ लाख नगदी समेत अनुमानित 6 भरी आभूषणों को लूट लिया। घटना के बाद जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह ने भी पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर उन्हें मदद का आश्वासन दिया। इधर सूचना पाकर अंडाल थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची एवं घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार जल्द ही सभी अपराधियों को पकड़ा जाएगा।