दामोदर नदी में स्नान करने गए युवक के डूबने से मौत
कुल्टी । कुल्टी थाना अंतर्गत दिसरगढ़ के पास दामोदर नदी से रविवार को बराकर के मुकुरिया पाड़ा निवासी मनोज खंदिता का शव बरामद हुआ। सनद रहे कि होली खेलने के बाद दामोदर नदी में नहाने के दौरान मनोज खंदिता डूबे गया था। सूत्रों के अनुसार शनिवार होली खेलने के बाद मनोज दोस्तों के साथ दामोदर नदी में नहाने गया था। उसी दौरान वह डूब गया था। उसके बाद पुलिस और स्थानीय लोग उसकी तलाश में जुटे थे। रविवार की सुबह तलाश में आपदा प्रबंधन टीम को नदी में उतारा गया। रविवार की सुबह करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद युवक का शव बरामद किया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद से इलाके में शोक का माहौल है।