श्री बिहारी जी एवं बाबा श्री पुरुषोत्तम दास जी का 20 वां वसंत 24 को
आसनसोल । आगामी 24 मार्च को आसनसोल गौशाला में श्री बिहारी जी सेवा समिति की ओर से श्री बिहारी जी एवं बाबा श्री पुरुषोत्तम दास जी का 20 वां वसंत उत्सव मनाया जाएगा। यहां अलौकिक श्रृंगार अखंड ज्योति और छप्पन भोग का भी आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान कोलकाता से आए देवेंद्र बैगानी और आसनसोल के मनोहर व्यास और उनकी भक्त मंडली भजन प्रस्तुत करेंगे। आसनसोल के श्री बिहारी जी सेवा समिति की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत 24 मार्च को दोपहर 1 बजे से होगी जो कि रात्रि 9.30 बजे तक चलेगी। इस मौके पर शिल्पांचल के सभी भक्तगणों को समिति की ओर से सदर आमंत्रित किया जा रहा है।