दो दिवसीय देश व्यापी हड़ताल को सफल करने के लिए सीटू का पथसभा
रानीगंज । रानीगंज बस स्टैंड के पास वामपंथी श्रमिक संगठन सीटू की ओर से एक पथसभा का आयोजन कर दो दिवसीय हड़ताल के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। इस मौके पर हेमंत प्रभाकर, सुप्रिय राय, दिव्येंदु मुखर्जी सहित सीटू के दर्जनों कर्मी समर्थक उपस्थित थे।आगामी 28 और 29 मार्च को सीटू सहित देश के कई प्रमुख ट्रेड यूनियनों द्वारा देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया गया है। इनका आरोप है कि केंद्र की जनविरोधी नीतियों के कारण आज देश की आर्थिक कमर टूट चुकी है। उन्होंने केंद्र सरकार पर देश के राष्ट्रीय संसाधनों को निजी हाथों में बेचने का आरोप लगाया। जिस तरह से कोल इंडिया, रेल, सेल जैसी बड़ी-बड़ी राष्ट्रीय कंपनियों को निजी हाथों में सौंपा जा रहा है। इससे आने वाले दिनों में देश की जनता को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जन विरोधी और श्रमिक विरोधी नीतियां अपना रही है। वह चाहती है कि श्रमिक गुलामों में तब्दील हो जाए। लेकिन ट्रेड यूनियन ऐसा नहीं होने देगी। इसी के खिलाफ 28 और 29 मार्च को पूरे देश में हड़ताल का आह्वान किया गया है।