आसनसोल लोकसभा उपचुनाव को लेकर वामफ्रंट ने जारी की प्रेस रिलीज
आसनसोल । आसनसोल लोकसभा उपचुनाव को लेकर आज पश्चिम बर्धमान जिला वाम फ्रंट कमेटी की तरफ से एक प्रेस रिलीज जारी की गई। इस प्रेस रिलीज के जरिए लोगों से आने वाले लोकसभा उपचुनाव में वामफ्रंट के प्रत्याशी पार्थ मुखर्जी को समर्थन करने की अपील की गई। इस प्रेस रिलीज में कहा गया है कि पूर्व भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री द्वारा अचानक दलबदल करने से यहां आसनसोल के लोगों पर एक उपचुनाव का बोझ आ पड़ा है। वामफ्रंट के तरफ से आरोप लगाया गया है कि भाजपा और टीएमसी राजनीति को सत्ता पाने का जरिया समझती है। वामपंथियों ने आरोप लगाया कि पिछले आसनसोल नगर निगम चुनाव और पंचायत चुनाव में यह साफ जाहिर हो गया है कि बंगाल में लोगों को अपने लोकतांत्रिक अधिकार जाहिर करने का अवसर नहीं है। वामपंथियों का कहना है की इस आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में जनता से जुड़े मुद्दों पर चुनाव लड़ेंगे। इनमें रोजगार के अवसर पैदा करना शिक्षा स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने पर जोर दिया जाएगा। इस प्रेस रिलीज के जरिए वामफ्रंट की तरफ से आसनसोल के सांप्रदायिक सौहार्द की रक्षा करने की भी बात कही गई। इनका दावा है कि वामफ्रंट के प्रत्याशी पार्थ मुखर्जी ही लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा कर आसनसोल लोकसभा केंद्र में लोकतंत्र की रक्षा करने में कामयाब होंगे।