सामाजिक संस्था कोशिश और इंडियन डेंटल एसोसिएशन के साझा प्रयास से लगाया गया डेंटल शिविर
आसनसोल । सामाजिक संस्था कोशिश की तरफ से इंडियन डेंटल एसोसिएशन के सहयोग से आसनसोल के भगत सिंह मोड़ पर स्थित कोशिश के कार्यालय में डेंटल शिविर का आयोजन किया गया। जहां लोगों के दांतो की जांच की गई। इस मौके पर यहां इंडियन डेंटल एसोसिएशन
के डॉ. अभिषेक मुखर्जी, डॉ. देवजीत दत्ता, डॉ. जयंत सरकार वहीं कोशिश की तरफ से प्रोजेक्ट डायरेक्टर संजना राम, प्रोजेक्ट मैनेजर सरोज गिरी, विकास बाउरी आदि उपस्थित थे। डॉ. अभिषेक मुखर्जी ने कहा कि आज कोशिश की तरफ से एक शिविर लगाया गया जहां लोगों के मुंह और दांतों की जांच की गई। वहीं स्वास्थ्य को लेकर जागरूक किया गया।