अभिनव को डीसी हेड क्वार्टर ने किया सम्मानित
आसनसोल । आसनसोल के अभिनव साव ने मध्य प्रदेश के भोपाल में हुए राष्ट्रीय निशानेबाजी टीम के ट्रायल में बेहतर प्रदर्शन के लिए रविवार को चांदमारी राइफल क्लब में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी हेड क्वार्टर अंशुमान साहा ने गुलदस्ता देकर सम्मानित किया।सनद रहे कि राष्ट्रीय निशानेबाज टीम के चयन के पुरुषों के ट्रायल वन में अभिनव ने 631.2 अंक हासिल किए जबकि ओलंपिक रिकार्ड 630.2 का है। वहीं युवाओं के विभाग में ट्रायल वन में उत्तर प्रदेश के पीयूष शर्मा को स्वर्ण, झारखंड के श्रीश आदित्य को रजत और अभिनव साव को कांस्य पदक मिला। अभिनव दूसरे ट्रायल में हिस्सा नहीं ले पाए क्यूंकि उनको वापसी की ट्रेन पकड़नी थी। अभिनव ने पहले सलेक्शन ट्रायल में 631.2 जबकि दुसरे सिलेक्शन ट्रायल में 628.3 अंक हासिल किए। उनकी इस सफलता पर उन्हें सम्मानित किया गया।