बालू लदे लॉरी और डंपर में भिड़न्त, एक चालक घायल
दुर्गापुर । दुर्गापुर गोपालमठ क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर सोमवार शाम बालू से लदी लॉरी और बालू से लदी डंपर की टक्कर हो गई। घटना में डंपर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के ट्रैफिक एसीपी दुर्गापुर (तीन) तुहिन चौधरी सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची। डंपर में फंसे घायल चालक को बचाने के लिए पुलिस क्रेन मशीन से निकाला। पुलिस सूत्रों के अनुसार शाम बालू से लदी एक लॉरी राष्ट्रीय राजमार्ग के ओवरब्रिज पर दुर्गापुर की ओर जा रही थी। गोपालमठ क्षेत्र में दुर्गापुर की ओर जा रहे एक अन्य डंपर ने नियंत्रण खो दिया और लॉरी के पिछले हिस्से में धक्का मार दिया। बालू ले जा रही लॉरी सड़क के डिवाइडर पर चढ़ गई। दोनों वाहन मौके पर क्षतिग्रस्त हो गए। डंपर चालक बेहोश हो गया और खून से लथपथ हालत में फंस गया। पुलिस करीब एक घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर उसे बाहर निकाली। घायल चालक का नाम शेख फारूक है। कोलकाता के कमलगाछी क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है। उसे बचाकर दुर्गापुर अनुमंडल अस्पताल भेजा गया।