निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया
अंडाल । बंकोला नबो ग्राम पंचायत के बिलासपुरिया धौरा में ईसीएल बंकोला क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार साहू के निर्देश पर क्षेत्रीय मुख्य चिकित्सक के नेतृत्व में स्वास्थ्य जांच शिविर एवं नि:शुल्क दवा वितरण का कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर लोगों के स्वास जांच करने के लिए बंकोला क्षेत्र के डॉ. एके टोपो, डॉ. साहांतन बाइक, डॉ. पल्लब अचार्जी के साथ-साथ बंकोला क्षेत्र के मेडिकल टीम उपस्थित थे। इस मौके पर 200 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया। जरूरतमंदों को नि:शुल्क दवा दिया गया। इस मौके पर उपस्थित बंकोला क्षेत्र के मुख्य चिकित्सक उत्तम पोरेल ने कहा कि यह कार्यक्रम बंकोला क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार साहू के निर्देश पर किया गया। यहां पर लोगों का स्वास्थ जांच के साथ-साथ बच्चों समेत सभी लोगों का ब्लड ग्रुप, प्रेशर, शुगर आदि सभी जांच की गई। इसके अलावा महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन दी गई। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह है कि कुछ लोग पैसे एवं समय के अभाव के कारण छोटे-छोटे रोग का चिकित्सा नहीं करा पाते हैं, जिससे उनका रोग बढ़ता जाता है और बड़ा रोग धारण कर लेता है। इसी कारण बंकोला क्षेत्र के द्वारा सभी का स्वास्थ्य जांच किया गया और जिसकी जैसी जरूरत है उनको जरूरत के हिसाब से दवा दी गई। आने वाले समय में भी इस तरह के स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन समय-समय पर किया जाएगा।