मायुम आसनसोल सिटी शाखा को मिला सर्वश्रेष्ठ शाखा का पुरस्कार
आसनसोल । पश्चिम बंगाल सिक्किम प्रान्तीय मारवाड़ी युवा मंच की प्रान्तीय सभा की 28 वीं बैठक एवं वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह तरंग 2022 का आयोजन बीते 27 मार्च को सिल्लीगुड़ी में हुई। इसकी जानकारी पूर्व प्रांतीय कोषाध्यक्ष आनंद पारीक एवं शाखा अध्यक्ष अभिषेक केडियाने दी। उन्होने बताया की प्रान्तीय अध्यक्ष आशीष अग्रवाल के नेतृत्व में शनिवार को सिलीगूड़ी में भव्य समारोह का आयोजन हुआ। पूरे पश्चिम बंगाल एवं सिक्किम के अनेक शाखाओं के सदस्यों ने इस आयोजन में शिरकत की। आसनसोल सिटी शाखा के सदस्यों ने भी इस समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज की।
शाखा के निवर्तमान अध्यक्ष और वर्त्तमान में प्रान्तीय उपाध्यक्ष श्री सुदीप अग्रवाल, प्रान्तीय कार्यकारणी आईटी टीम सदस्य अतुल सिंघानिया, विक्रम अग्रवाल और निथिल अग्रवाल ने शाखा का प्रतिनिधित्व किया। आनंद पारीक ने साथ ही साथ कहा की यह पूरे आसनसोल के लिये हर्ष का विषय है की शाखा ने हर क्षेत्र में बेहतर किया और आसनसोल का नाम पूरे राज्य में शिखर तक पहुचाया। आगे और भी शाखा को सामाजिक क्षेत्र में बहुत सारे काम करने है और आम नागरिको की उमीदें पूरी करनी है। आसनसोल सिटी शाखा को वर्ष 2021-2022 में उनके द्वारा किये गए कार्यो के लिए अनेक पुरस्कार मिले। सर्वश्रेष्ठ शाखा 2021 -2022,
कोरोना काल के अंतर्गत उत्कृष्ट सेवा, अमृतधारा प्रकल्प के अंतर्गत उत्कृष्ट प्रदर्शन, राष्ट्रिय सहयोग पत्र योजना 2021 के तहत अग्रिम योगदान, मिशन 5000 के तहत आसनसोल अनंता शाखा के गठन में योगदान, अभिषेक केड़िया को सर्वश्रेष्ठ प्रान्तीय पदाधिकारी, सुदीप अग्रवाल को मिशन 5000 के तहत संगठन विस्तार में योगदान, सुदीप अग्रवाल को श्रेष्ठ शाखा सचिव, संदीप दारूका को
सहभागिता मानपत्र, राष्ट्रीय बालिका दिवस के लिए सत्यजीत बागड़ी, राष्ट्रीय पुरस्कार अग्रिम शुल्क प्रेषण के पुरस्कार दिया गया।