पांडवेश्वर में भारी मात्रा में हथियार बरामद, दहशत
पांडवेश्वर । पांडवेश्वर थाना पुलिस गुप्त सूत्रों से सूचना के आधार पर डालूरबांध आठ नंबर पीट इलाके में सुरक्षा एजेंसी के एक कर्मचारी संजय मोदी के घर से लगभग 70 राउंड करातूस और छह देसी पाइप गन बरामद की गई। पुलिस संजय मोदी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर घटना की जड़ तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। अंडाल एसीपी तौहिद अनवर ने बताया कि पुलिस संजय मोदी को सोमवार को दुर्गापुर कोर्ट से रिमांड पर लेकर पूरे मामले की जांच कर आपराधिक गिरोह के मुख्य सरगना तक पहुंचने का प्रयास करेगी। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस डीसी (पूर्व) अभिषेक गुप्ता ने कहा कि पुलिस ने घटना की जांच की जा रही है। जिला भाजपा नेतृत्व ने आरोप लगाया है कि आसनसोल में चुनाव से पहले तृणमूल आतंक के लिए इन हथियारों का भंडारण कर रही थी, लेकिन जिला तृणमूल नेतृत्व ने आरोपों से इनकार किया है। गौरतलब है कि कुछ महीनों पहले भी पांडवेश्वर इलाके में अवैध हथियार बरामद हुए थे।