गोदाम से कोल्डड्रिंक्स से भरा पेटी गायब
अंडाल । अंडाल थाना के बनबाहल फाड़ी अंतर्गत सिदुली रेलगेट के निकट स्थित एक राशन की दुकान के गोदाम से बीती रात चोरों ने छत की टाली हटाकर गोदाम में घुसकर लगभग 6 हजार रुपये का कोल्ड ड्रिंक्स से भरा बोतल को चुराकर फरार हो गए। दुकान के मालिक राजेश ठाकुर ने बताया कि सोमवार सुबह जब 11 बजे गोदाम को खोला तो देखा कि लगभग 6 हजार का कोल्ड ड्रिंक्स से भरा बेटी गोदाम में नहीं है और सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा है। यह देखने के बाद उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी।चोर गोदाम का टाली उठाकर गोदाम में घुसे और उसी रास्ते से चोरों ने कॉलिंग से भरा पेटी लेकर फरार हो गए।