विधानसभा में भाजपा विधायकों की पिटाई के खिलाफ पथवरोध कर किया गया विरोध प्रदर्शन
आसनसोल । बंगाल विधानसभा के अंदर तृणमूल कांग्रेस और भाजपा विधायकों के बीच हाथापाई हुई, जिसमें भाजपा के कई विधायक घायल हो गए। इसके खिलाफ सोमवार की संध्या भाजपा की तरफ से आसनसोल दक्षिण थाना के सामने पथावरोध किया गया। मौके पर पुलिस पहुंचकर पथवरोध को हतायी। यहां भाजपा नेता कृष्णेंदु मुखर्जी ने कहा कि सोमवार बंगाल विधानसभा के अंदर जो कुछ हुआ वह शर्मनाक है और आज से पहले भारत के किसी भी विधानसभा में इस तरह की घटना देखने को नहीं मिली थी। उन्होंने कहा कि बंगाल में लोकतंत्र की अवस्था कैसी है। यह आज की घटना से जाहिर होती है। जहां रामपुरहाट जैसी एक विभत्स घटना पर चर्चा की मांग करने पर भाजपा विधायकों की पिटाई की गई। उन्होंने कहा कि कुल्टी के विधायक डॉ. अजय पोद्दार, विधायक लक्ष्मण घुरुई सहित दस भाजपा विधायक घायल है जिन का इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि आज जो विरोध प्रदर्शन किया गया। यह सांकेतिक है, आने वाले समय में अगर पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस लोकतंत्र की इसी तरह हत्या करती रही तो भाजपा बड़े पैमाने पर आंदोलन करेगी। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप दे, बप्पा चटर्जी, ओमनारायण प्रसाद, मधुसूदन दे, इंद्रनील घोष, दिलीप प्रसाद सहित सैकड़ो भाजपा समर्थक मौजूद थे।