बालू के अवैध कारोबार के आरोप मे ईडी के हत्थे चढ़ा केबू
दुर्गापुर । प्रवर्तन विभाग शाखा ने बालू के अवैध व्यापार में शामिल होने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी कांकसा थाना में दर्ज कराई गई। शिकायत के आधार पर सुजाय पाल
उर्फ केबू को गिरफ्तार किया।पुलिस की प्रवर्तन शाखा के अधिकारियों ने मंगलवार की शाम दुर्गापुर में डीवीसी मोड़ के पास एक मंदिर से उसे गिरफ्तार कर लिया लंबे समय से उस व्यक्ति पर जिले में अवैध रूप से बालू का व्यापार करने का आरोप लग रहा था। आरोपियों के खिलाफ लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन, चोरी समेत कई मामले दर्ज हैं। पकड़े गए आरोपी को बुधवार को दुर्गापुर कोर्ट में पेश किया गया। हालांकि गिरफ्तार व्यक्ति ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया।