पति के समर्थन में पूनम सिन्हा ने महिला जनसभा को किया सम्बोधित
सालानपुर । आपके सुख दुख और दर्द का साथी बनने के लिए दीदी की आशीर्वाद से आसनसोल की धरती पर बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा समर्पण और सेवा भाव से आए है। उक्त बातें शुक्रवार को सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत रूपनारायनपुर नांदनीक हाल सभागार में तृणमूल कांग्रेस महिला कर्मी सभा को संबोधित करते हुए तृणमूल उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा की धर्मपत्नी पूनम सिन्हा ने कही। उन्होंने कहा आप लोग दबंग गर्ल के नाम से सोनाक्षी को जानते है, परंतु बेटी से भी ज्यादा दबंग उनके पिता है। जिन्होंने कभी स्वार्थ के लिए समझौता नहीं किया, जनता के हक लिए लड़ना उनकी पहली प्राथमिकता है। इसीलिए आपलोग उन्हें जीत का तोहफा देकर आसनसोल के निवासी के रूप में स्थापित करने में सहयोग करें। दीदी और आपकी आवाज की गूंज लोकसभा में गूंजेगी, और जनविरोधी नीतियों को हमेशा के लिए खामोश हो जाएगी। वहीं मौके पर मुख्य रूप से पश्चिम बर्दवान महिला तृणमूल अध्यक्ष मिनती हाजरा, सालानपुर ब्लॉक महिला तृणमूल अध्यक्ष अपर्णा रॉय, सालानपुर ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष मो०अरमान, सालानपुर पंचायत समिति सभापति फाल्गुणी कर्मकार घासी, सालानपुर ब्लॉक तृणमूल महासचिव भोला सिंह, सुलेखा दास समेत अन्य उपस्थित रहे।