कुल्टी में तृणमूल कांग्रेस की सभा में अनुव्रत मंडल की उपस्थिति में हंगामा, निर्दलीय पार्षदों और समर्थकों को तृणमूल कांग्रेस में शामिल कराने को लेकर हुई हंगामा
कुल्टी । कुल्टी के बराकर स्थित बेगुनिया में तृणमूल कांग्रेस की ओर से टीएमसी के आसनसोल लोकसभा उपचुनाव उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में चुनावी सभा की गई। इस मौके पर बीरभूम जिला के पार्टी अध्यक्ष अनुब्रत मंड़ल पहुंचे। कर्मी सभा को संबोधित करते हुए अनुव्रत ने समर्थकों को राजनीति का गुर सिखाया। अनुव्रत मंडल के आगमन को लेकर बराकर स्थित सभा स्थल पर काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। अनुब्रत मंड़ल ने कार्यकर्ताओं एवं नेताओं के अलावा वार्ड पार्षदों को चुनाव जिताने को लेकर रणनीति बनाई तथा विस्तार से चर्चा किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से गुटबाजी छोड़कर एकजुट होने का आह्वान करते हुए तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी को जीत दिलाने की अपील किया। इसी दौरान नगर निगम के वार्ड नंबर 65 के निर्दल पार्षद नदीम अख्तर एवं वार्ड नंबर 68 के निर्दल पार्षद राधा सिंह को पार्टी में शामिल करने को लेकर मंच पर आने की घोषणा किया गया। यह घोषणा होते ही सभा में उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं एवं महिला कार्यकर्ताओं ने हंगामा मचा दिया। काफी देर तक सभा में हंगामा चलता रहा। बाद में पार्टी के प्रदेश सचिव वी शिवदासन दासू ने कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया तथा काफी समझाने के बाद हंगामा को शांत किया गया। इस अवसर पर राज्य के मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा, नलहाटी के विधायक राजू सिंह, नगर निगम के मेयर बिधान उपाध्याय एवं कुल्टी के पूर्व विधायक उज्जवल चटर्जी सहित कुल्टी विधानसभा के काफी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।