अंडाल में केंद्रीय बलों ने की रूट मार्च, नाका चेंकिंग पॉइंट पर तैनात रहे केंद्रीय पुलिस
अंडाल । आसनसोल लोकसभा उपचुनाव को लेकर शिल्पांचल के विभिन्न इलाकों में केंद्रीय बलों द्वारा पूरी शक्ति के साथ रूट मार्चकी जा रही है। जगह-जगह पर नाका चेकिंग हो रही है। वहीं शनिवार अंडाल के कई इलाकों में केंद्रीय सुरक्षा बलों ने रूट मार्च किया। आगामी 12 अप्रैल आसनसोल लोकसभा में उपचुनाव होने वाले हैं। इसी के मद्देनजर अंडाल मोड़ के वीडियो ऑफिस के समीप एग्जीक्यूटिव मैजिस्ट्रेट सुकांत राय की निगरानी में केंद्रीय सुरक्षाबल और अंडाल पुलिस के द्वारा आने जाने वाले वाहनों की कराई के साथ जांच की गई। आपको बताते चलें कि इन दिनों नाका चेकिंग के दौरान कई वाहन से काफी अधिक मात्रा में रुपये बरामद किए गए है, जिसके बाद अब पुलिस प्रशासन केंद्रीय सुरक्षा बल के साथ पूरी शक्ति के साथ 24 घंटे नाका चेकिंग कर रही है। इस मौके पर मैजिस्ट्रेट सुकांत राय ने बताया कि आसनसोल लोकसभा उपचुनाव के मद्देनजर किसी तरह से कोई असामाजिक तत्व वाहन में हथियार या अवैध रूप से न ले जा सके। ताकि चुनाव के दौरान जिले में किसी तरह की अप्रिय घटना न घटे। इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ जगह-जगह पर नाका चेकिंग की जा रही है। उन्होंने आम लोगों की जानकारी के लिए बताया कि सड़कों पर आने जाने वाले एक आम व्यक्ति के पास 50,000 से अधिक रुपए पाए जाने पर उनसे पूछताछ की जाएगी।