उच्च माध्यमिक की परीक्षा पहले दिन हुई शांतिपूर्ण, 12445 छात्र छात्राएं दी परीक्षा, 258 रहे अनुपस्थित
आसनसोल । शनिवार से बंगाल बोर्ड के उच्च माध्यमिक की परीक्षाएं शुरू गई। आसनसोल के विभिन्न स्कूलों में विद्यार्थियों ने अपने होम सेंटर में उच्च माध्यमिक की परीक्षा दी। आपको बता दें कि कोरोना काल के कारण इस साल विद्यार्थियों को अपने होम सेंटर में ही उच्च माध्यमिक की परीक्षा देने की सुविधा प्रदान की गई है। पहले दिन उच्च माध्यमिक की परीक्षा में भाषा प्रथम पत्र की परीक्षा थी। परीक्षा के दौरान सभी चीजों का मुआयना करने के लिए डीआई सुनीति सांपुई के नेतृत्व में एक टीम ने आसनसोल के विभिन्न स्कूलों का दौरा किया और परीक्षा के दौरान स्कूलों में की गई तैयारियों का जायजा लिया। पहले दिन आसनसोल सब डिविजन में कुल 12445 छात्र-छात्राए परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था। पहले दिन कुल 12187 छात्र छात्राएं परीक्षा दी। 5568 छात्रों में से 5452 छात्रों ने परीक्षा दी जबकि 116 छात्र अनुपस्थित रहे। वहीं 6877 छात्राओं में 6735 छात्राओं ने परीक्षा दी और 142 छात्राएं अनुपस्थित रहीं। कुल 258 छात्र छात्राएं अनुपस्थित रहे।