अंडाल में आरपीएफ की ओर से किया गया मॉक ड्रील
अंडाल । आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत अंडाल रेलवे यार्ड एवं स्टेशन में अंडाल ओपन लाइन पोस्ट एवं यार्ड पोस्ट आरपीएफ द्वार दुर्घटना के समय में ट्रेन में सफर कर रहे हैं यात्रियों को किस तरह से जल्द से जल्द बचाया जा सके। इसके लिए मॉक ड्रील किया गया। यह मॉक ड्रील शाम 4 बजे शुरू किया गया जो कि 5 बजे तक चला। इस मौके पर ओपन लाइन पोस्ट के प्रभारी श्रीनिवास राव एवं कौशल कुमार एवं यार्ड पोस्ट आरपीएफ के प्रभारी नीरज कुमार एवं श्री दहिया के साथ-साथ आरपीएफ जवान एवं अधिकारीगण उपस्थित थे। इस विषय में दोनों पोस्ट के प्रभारियों ने कहा कि जब भी किसी कारण से रेल दुर्घटना घर जाती है। उस समय ट्रेन में उपस्थित यात्रियों को जल्द से जल्द कुशलतापूर्वक कैसे बचाया जाए। इसे लेकर मॉक ड्रील किया गया। यह कार्यक्रम आरपीएफ द्वारा समय-समय पर किया जाता है। ताकि दुर्घटना होने पर आरपीएफ को किसी प्रकार की परेशानी न हो और वह तत्परता से यात्रियों की जान बचा सके।