आसनसोल शहर में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए फैंसी अभियान
ईंधन और गैस की बढ़ती कीमतों के विरोध में रिक्शा सिलिंडरों को लिए की प्रचार
आसनसोल। ईंधन और रसोई गैस की कीमतें असामान्य दर से बढ़ी हैं। आसनसोल लोकसभा उपचुनाव से कांग्रेस प्रत्याशी प्रसेनजीत पुईतुंडी ने आसनसोल में रिक्शा पर सिलिंडर लेकर शानदार प्रचार किया। उनके साथ आसनसोल निगम के पार्षद एसएम मुस्तफा, पूर्व पार्षद अशोक राय और शाह आलम भी थे। कांग्रेस प्रत्याशी ने आसनसोल में जीटी रोड स्थित चर्च मोड़ से रिक्शा में बैठकर प्रचार शुरू किया। वह अभियान हाटन रोड से शुरू होकर एसबी गोराई रोड जाकर समाप्त हुआ। कांग्रेस प्रत्याशी ने अपने फैंसी प्रचार अभियान में कहा कि आज पेट्रोल 110 रुपये के पार पहुंच गया है। डीजल 100 रुपये के पार और रसोई गैस हजार रुपया तक पहुंच गई है। यूपीए के दौर में अगर कीमतें थोड़ी बढ़ जातीं तो विपक्ष खूब शोर मचाता। इस तरह विरोध में लोगों के पास जा रहा हूं और यह समझाने की कोशिश कर रहा हूं कि राज्य और केंद्र सरकार दोनों ही कितने खतरनाक हैं। दोपहर भी कांग्रेस प्रत्याशी एसबी गरई रोड के इस्माइल मोड़ से आसनसोल दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रहे थे।