भागवत कथा एंव यज्ञ समारोह में आर्शीवाद लेने पहुंचे आसनसोल के मेयर
सालानपुर । सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत जेमारी रेल गेट मैदान में आयोजित 9 दिवसीय भागवत कथा एवं यज्ञ समारोह में शनिवार को आसनसोल के मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय आशीर्वाद लेने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पूजा अर्चना कर कृष्ण भगवान की आराधना की। जहां मेयर बिधान उपाध्याय ने कहा वह प्रति वर्ष इस भागवत कथा और यज्ञ समारोह में भाग लेने आता हूं।उन्होंने कहा पूरे क्षेत्र में शान्ति और सौहार्द बनी रहे। यही कामना लेकर भगवान कृष्ण की चरणों में पहुंच हूं। मौके पर सालानपुर ब्लॉक तृणमूल महासचिव भोला सिंह समेत अन्य तृणमूल समर्थक उपस्थित थे।