अग्निमित्रा पॉल ने की कमिश्नर नितिन सिंघानिया से मुलाकात
आसनसोल । आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी अग्निमित्रा पॉल ने रविवार आसनसोल नगर निगम के कमिश्नर नितिन सिंघानिया से मुलाकात की। भाजपा प्रत्याशी ने नगर निगम के कमिश्नर से चुनाव के दौरान लगाए जाने वाले होर्डिंग को लेकर बात की। अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि वह चुनाव के दौरान प्रचार के लिए लोकसभा क्षेत्र में उतने ही हार्डिंग लगाने की मांग कर रही है। जितनी हार्डिंग टीएमसी को मुहैया कराई गई है। उन्होंने कहा कि पूरे आसनसोल लोकसभा क्षेत्र में जहां टीएमसी को 72 जगहों पर होर्डिंग लगाने की अनुमति दी गई है उनकी सिर्फ 12 जगहों पर होर्डिंग लगी है। उन्होंने कहा कि बर्नपुर में लगाए गए उनके होर्डिंग को खोल लिया गया। भाजपा प्रत्याशी ने अपील की कि वह इस मामले पर गौर करें और उनको भी प्रचार के लिए हार्डिंग लगाने की अनुमति दी जाए। जितने टीएमसी प्रत्याशी के समर्थन में लगाए गए हैं। कमिश्नर से मुलाकात करके निकलने के बाद पत्रकारों से बातचीत के क्रम में अग्निमित्रा पाल ने कहा कि कमिश्नर नितिन सिंघानिया ने उनकी बातों को सुना और उनका भरोसा दिलाया कि वह इस मामले को लेकर चुनावी पर्यवेक्षक और जिला शासक से बात करेंगे और उनको भी प्रचार कि उसने ही अवसर प्रदान किए जाएंगे। जितना अन्य किसी भी राजनीतिक दल को दिया जा रहा है।