भाजपा और टीएमसी चुनाव प्रचार में स्टार प्रचारकों को उतार रही
आसनसोल । 12 अप्रैल को आसनसोल लोकसभा के उपचुनाव के लिए मतदान होगा। उससे पहले टीएमसी और भाजपा दोनों दलों की तरफ से ही प्रचार में कोई कमी नहीं रखी जा रही। दोनों ही दलों द्वारा अपने स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारा जा रहा है। दरअसल आसनसोल की यह सीट टीएमसी और भाजपा दोनों के लिए ही प्रतिष्ठा का सवाल बन चुकी है। इससे पहले कभी भी आसनसोल पर टीएमसी का कब्जा नहीं रहा तो वहीं भाजपा पिछले दो बार से आसनसोल में जीत हासिल कर चुकी है। अब जबकि आसनसोल से दो बार के भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो में चले गए हैं। भाजपा के लिए सीट पर जीत हासिल करना और भी ज्यादा जरूरी हो गया है। यही वजह है कि टीएमसी और भाजपा दोनों ही दलों की तरफ से प्रचार किया जा रहा है। टीएमसी की तरफ से पिछले कुछ दिनों मे पार्थ चटर्जी, सुब्रत बक्सी ने चुनाव प्रचार किया तो वहीं मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य के भी आसनसोल आने की बात है। 10 अप्रैल को चुनाव प्रचार खत्म होने से 1 दिन पहले अभिषेक बनर्जी भी आसनसोल में रोड शो करेंगे। समझा जा रहा है कि आसनसोल के जीटी रोड में रोड शो होगा तो वहीं 10 अप्रैल को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आसनसोल में एक सभा करेंगी। अभी तय नहीं हुआ है कि वह आसनसोल में करेंगे या नहीं।