कुरैशी मोहल्ला ऑटो स्टैंड से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर थाना प्रभारी से लगाई गुहार
आसनसोल । आईएनटीटीयूसी श्रमिक नेता राजू अहलुवालिया ने रविवार कुछ ऑटो चालकों के साथ आसनसोल उत्तर थाना प्रभारी के साथ मुलाकात की और उनको अपनी एक समस्या के बारे में अवगत कराया।पत्रकारों से बातचीत करते हुए राजू अहलुवालिया ने कहा कि हाटन रोड, कुरैशी मोहल्ला ऑटो स्टैंड को 1985 में बनाया गया था। इसके उपरांत तत्कालीन एएसपी सौमेन मित्रा ने भी यहीं पर ऑटो स्टैंड बनाए जाने की अनुमति दी थी। लेकिन हाल के दिनों में देखा जा रहा है कि कुछ दुकानदार ऑटो स्टैंड की जगह पर अवैध अतिक्रमण कर अपनी दुकान लगा रहे हैं जिससे ऑटो चालकों को अपने ऑटो खड़ी करने के लिए जगह नहीं मिल रही है और सड़क पर अनावश्यक जाम लग रहा है। राजू अहलूवालिया ने कहा कि इसे लेकर कई बार झिगड़ी मोहल्ला फांड़ी प्रभारी को कहां गया है। लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला है। उन्होंने कहा कि आज से पवित्र रमजान महीने की भी शुरुआत हो गई है। ऐसे में बाजारों में खरीदारों की भीड़ बढ़ेगी। ऐसी हालत में अगर ऑटो स्टैंड पर ऑटो खड़ी करने की जगह नहीं मिलती तो लोगों को परेशानी होगी। जाम की स्थिति पैदा होगी। उन्होंने कहा कि आज उन्होंने आसनसोल उत्तर थाना के प्रभारी को अपनी समस्या से अवगत कराया और 7 दिनों के अंदर इस समस्या के समाधान की गुहार लगाई। उन्होंने कहा कि ऑटो चालक चाहते हैं कि उनके लिए 1985 में जो ऑटो स्टैंड बनाया गया था उनको वापस मिले। ताकि उनको सड़क पर बेतरतीबी से ऑटो लगाने न पड़े। राजू अहलूवालिया ने कहा कि अगर 7 दिनों के अंदर इनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आने वाले समय में यह एसडीओ से भी गुहार लगाएंगे और इस समस्या के समाधान के लिए बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे।