भाजपा प्रत्याशी टीएमसी पर लगाएं उनके हार्डिंग खोलने का आरोप
भाजपा उम्मीदवार तृणमूल पर लगा रही झूठा आरोप
आसनसोल । आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी अग्निमित्रा पाल ने रविवार की सांध्य आसनसोल के भांगा पांचिल के पास जीटी रोड पर लगे उनके हार्डिंग को खोल देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि एजेंसी के कुछ लोग और टीएमसी के लगभग 20-30 कार्यकर्ताओं ने मिलकर उनके हार्डिंग को खोल दिया। उन्होंने कहा कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ धक्का मुक्की भी की। अग्निमित्रा पाल ने आरोप लगाया कि एक तो भाजपा को आसनसोल क्षेत्र में टीएमसी से कम होर्डिंग लगाने की अनुमति दी गई है। उस पर भी नगर निगम से अनुमति लेकर भी जिन हार्डिंग को लगाया गया है उनको भी खोला जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह इसकी शिकायत करने आसनसोल दक्षिण थाना गई थी। लेकिन वहां थाना प्रभारी के फोन पर लगातार टीएमसी नेताओं के फोन आ रहे थे। हालांकि भाजपा नेताओं के वहां मौजूद रहने के कारण थाना प्रभारी ने उनका जवाब नहीं दिया। लेकिन अब जबकि वह लोग चले आए हैं तो जरूर उनको टीएमसी नेताओं से खरी-खोटी सुननी पड़ रही होगी। अग्निमित्रा पाल ने कहा कि वह इस मामले की जानकारी चुनाव पर्यवेक्षक के साथ-साथ चुनाव आयोग को भी देंगी।हालांकि इस संदर्भ में जब हमने टीएमसी प्रदेश सचिव वी शिवदासन दासु से बात की तब उन्होंने भाजपा प्रत्याशी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बर्नपुर में इस्को प्रबंधन द्वारा तृणमूल कांग्रेस के होर्डिंग को खोला जा रहा है। जबकि भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में लगाए गए होर्डिंग को हाथ नहीं लगा रहे। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए केंद्र सरकार के सभी संस्थानों को काम में लगाया जा रहा है पर आरोप लगाया कि भाजपा प्रत्याशी यहां विवाद खड़ा करना चाहती हैं।उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को सलाह दी कि यह सब न करके वह जनता के बीच जाएं और जनता से वोट की मांग करें।