कुल्टी में भाजपा की ओर से दुकानदारों एवं डोर टू डोर पार्टी का प्रचार पर्ची के माध्यम से किया गया चुनाव प्रचार
कुल्टी । कुल्टी विधानसभा के विधायक सह भाजपा प्रदेश सदस्य पुरुलिया ऑब्जर्वर डॉ. अजय पोद्दार के निर्देश अनुसार आसनसोल लोकसभा के उपचुनाव भाजपा प्रत्याशी अग्निमित्रा पॉल के पक्ष में मतदान करें, इसके लिये आसनसोल नगर निगम के वार्ड 59 के बाज़ार स्थित दुकानदारों के साथ डोर टू डोर पार्टी का प्रचार पर्ची के माध्यम से किया गया। उक्त प्रचार पर्ची को डोर टू डोर करने में कुल्टी विधानसभा के भाजपा ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष टिंकू वर्मा, सीतारामपुर के भाजपा युवा नेता मनोज मिश्रा, सीतारामपुर के वरिष्ठ भाजपा नेता परेश घोष, मिनाल मंडल, राजीव बर्मन, प्रदुमन मिश्रा के साथ कई कार्यकर्ता गण शामिल थे। भाजपा ट्रेड यूनियन नेता टिंकू वर्मा ने कहा 12 अप्रैल विशेष रूप से बंगाल के इतिहास में एक महत्वपूर्ण दिन बनने जा रहा है। प्रत्येक वोट राष्ट्रीय स्तर पर पश्चिम बंगाल का उच्च प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करेगा और बंगाल सत्ताधारी सरकार को यह संदेश देगा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव लोकतंत्र का सार है और अब तानाशाही शासकों द्वारा और गला घोंटा नहीं जा सकता है। भाजपा प्रत्याशी अग्निमित्रा पॉल आसनसोल की बेटी को ही अपना कीमती वोट देकर आसनसोल में जनसेवा के लिए आपका आशिर्वाद दे।