उच्च माध्यमिक परीक्षा के पर्यवेक्षकों की शैक्षणिक योग्यता पर गुलाम सरवर ने उठाए सवाल
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 28 नंबर वार्ड के पार्षद गुलाम सरवर ने सोमवार को पश्चिम बर्दवान जिला शासक को एक पत्र देकर शिकायत किया। उन्होंने पत्र में कहा है कि इन दिनों बंगाल में चल रहे उच्च माध्यमिक परीक्षा के दौरान जिनको पर्यवेक्षक के तौर पर नियुक्त किया गया है। उनकी शैक्षणिक योग्यता उतनी नहीं है कि वह परीक्षा के दौरान पर्यवेक्षक बन सके। उन्होंने कहा कि आठवीं पास चपरासी को या दसवीं पास क्लर्क को परीक्षा के लिए पर्यवेक्षक के तौर पर भेजा गया है। गुलाम सरवर ने अपने पत्र में कहा कि इन पर्यवेक्षकों में इतना भी ज्ञान नहीं है कि अगर कहीं कोई गड़बड़ी होती है तो वह एक शिकायती पत्र तक लिख सकें। उन्होंने जिला शासक से इस संदर्भ में हस्तक्षेप करने की अपील की।