टीएमसी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी पत्नी पूनम सिन्हा के साथ महावीर स्थान मंदिर में की पूजा-अर्चना
आसनसोल । आसनसोल लोकसभा उपचुनाव के टीएमसी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा सोमवार अपनी पत्नी पूनम सिन्हा के साथ जीटी रोड के किनारे स्थित महावीर स्थान मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे। इस मौके पर उनके साथ सांसद कल्याण बनर्जी, आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी,
प्रदेश सचिव वी शिवदासन दासु, पार्षद मानस दास, आसनसोल चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, राकेश केडिया, संजय जालान, भुनेश्वर भगत, मुकेश शर्मा, अरविंद साह, प्रकाश अग्रवाल, मनीष भगत, अभिषेक बर्मन आदि उपस्थित थे। महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा की अगुवाई में शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा ने महावीर स्थान मंदिर में पूजा अर्चना की और शिव मंदिर में भी पूजा की।
महावीर स्थान सेवा समिति की तरफ से शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा का उत्तरीय पहनाकर एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। बॉलीवुड के सुपरस्टार और टीएमसी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। सभी सुपरस्टार शत्रुघ्न सिन्हा के साथ सेल्फी लेने की होड़ में लगे रहे।