पश्चिम बर्दवान माहेश्वरी सभा एवं दुर्गापुर माहेश्वरी महिला संगठन की ओर से नव वर्ष का किया गया भव्य स्वागत
आसनसोल । पश्चिम बर्दवान माहेश्वरी सभा एवं दुर्गापुर माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा विक्रम सम्वत् 2079 का भव्य रूप से स्वागत किया गया। एसबीएफसीआई के ज़िला शाखा में 1 अप्रैल देर श्याम एक रंगारंग कार्यक्रम में हिंदू नववर्ष का आह्वान किया गया। वहीं दुर्गापुर निवासी रेखा लखोटिया को अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सभा की राष्ट्रीय महासचिव को सम्मानित किया गया। मारवाड़ी समाज का एक बहुत छोटा हिस्सा माहेश्वरी समाज की एक अलग ही पहचान है। पश्चिम बर्दवान जिला में सिर्फ 70 परिवार इस में शामिल है। इस कार्यक्रम में माहेश्वरी सभा के सभी सदस्य सपरिवार उपस्तिथ थे।
इनके अलावा पश्चिम बर्दवान माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष राकेश भट्टड़, उपाधक्ष जगदीश बागडी, दुर्गापुर के वरिष्ठ उद्योगपति पवन लखोटिया, रानीगंज के वरिष्ठ समाजसेवी रामकुमार सारदा, पूर्व बोरो चेयरपर्सन संगीता सारदा, विशेष रूप से उपस्थित थे। नेशनल राइफल असोसिएशन के उपाधक्ष वी के धल्ल मुख्य अथिथि एवं आसनसोल मारवाड़ी समाज के वरिष्ठ प्रतिनिधि मुकेश टोडी सम्मानित अतिथि थे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन दुर्गापुर माहेश्वरी महिला संगठन के सदस्यों द्वारा आयोजित किया गया। वहीं वैभवी टाइनी टाट्स की प्रधान शिक्षिका अंजुल बागडी ने कुछ आकर्षक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया ।