रवींद्र भवन में हुआ टीएमसी की तरफ से महिला कर्मी सम्मेलन, चंद्रिमा भट्टाचार्या रही उपस्थित
आसनसोल । आसनसोल के बीएनआर स्थित रवींद्र भवन में तृणमूल कांग्रेस का महिला कर्मी सभा आयोजित किया गया। आगामी आसनसोल लोकसभा उपचुनाव के मद्देनजर इस सम्मेलन का आयोजन किया गया। जहां ममता बनर्जी मंत्रिमंडल की प्रमुख मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य मुख्य रूप से उपस्थित थी। इनके अलावा मंत्री मलय घटक, शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा, महिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष मिनती हजार, अल्पना बनर्जी, पार्षद सीके रेशमा रामकृष्णन, श्रावणी मंडल, सोना गुप्ता, रीना मुखर्जी सहित तमाम स्थानीय टीएमसी नेत्री और कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थी। इस मौके पर चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा कि ममता बनर्जी ने दिखा दिया है कि एक महिला अगर दृढ़ संकल्प कर ले तो कुछ भी कर सकती है। आज ममता बनर्जी सिर्फ प्रदेश के लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए एक आदर्श बन चुकी हैं। वहीं उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा को टीएमसी उम्मीदवार बनाए जाने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा जैसे कद्दावर व्यक्तित्व के यहां से उम्मीदवार बनने से आसनसोल की समस्याओं को संसद में एक बुलंद आवाज मिलेगी। उन्होंने कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा का राजनीतिक सामाजिक और सार्वजनिक जीवन में विशाल योगदान रहा है। वहीं मंत्री मलय घटक ने अपने वक्तव्य में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों के इस दावे पर कटाक्ष किया कि वह आसनसोल के बेटे और बेटी हैं। उन्होंने कहा की क्या यह जरूरी है कि आसनसोल का बेटा या बेटी होने से ही कोई आसनसोल के लिए काम करेगा। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी अग्निमित्रा पाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बीते विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी होने से पहले किसी को यह पता भी नहीं था कि वह आसनसोल की बेटी है और चुनाव जीतने के बाद बीते 1 साल में उनको आसनसोल में न तो देखा गया है और न ही उन्होंने आसनसोल में अपनी विधानसभा क्षेत्र के लिए कोई काम किया है।