निखलेश भाई उपाध्याय बने आसनसोल गुजराती समाज के अध्यक्ष
आसनसोल । आसनसोल गुजराती समाज के निर्वाचन अध्यक्ष मनोहर भाई पंसेरिया ने सोमवार को एक कार्यक्रम में आसनसोल गुजराती समाज का अध्यक्ष निखिलेश भाई उपाध्याय (अविनाश भाई उपाध्याय के पुत्र) का नाम की घोषणा की। घोषणा के बाद बड़ी संख्या में समाज के सदस्य उन्हें बधाई और आशीर्वाद दिया। निखिलेश भाई उपाध्याय आसनसोल गुजराती समाज के इतिहास में अब तक के सबसे कम उम्र के अध्यक्ष बने। इसके अलावा वह कई अन्य संगठनों से भी जुड़े हैं। उनके नेतृत्व में समाज और आगे बढ़ेगी। सभी ने उन्हें सुचारू रूप से अध्यक्ष पद चलाने के लिए शुभकामनाएं दी।