उषाग्राम दुर्गा मंदिर में भाजपा प्रत्याशी और मनोज तिवारी पूजा करने पहुचे, उमड़ी भीड़
आसनसोल । इन दिनों आसनसोल लोकसभा उपचुनाव के प्रचार का दौर अपने शबाब पर है। सभी दलों के प्रत्याशियों द्वारा जोर-शोर से चुनाव प्रचार किया जा रहा है। लोगों तक अपनी बातों को पहुंचाने के साथ-साथ ईश्वर का आशीर्वाद लेने के लिए भी प्रत्याशी धर्म स्थानों का रुख कर रहे हैं।
इसी क्रम में मंगलवार आसनसोल की भाजपा प्रत्याशी अग्निमित्रा पॉल ऊषाग्राम स्थित दुर्गा मंदिर पहुंची। उनके साथ भाजपा के सांसद और प्रख्यात भोजपुरी गायक मनोज तिवारी भी मौजूद थे।
अग्निमित्रा पॉल और मनोज तिवारी दोनों ने मंदिर में पूजा की तथा आसनसोल वासियों के मंगल कामना के लिए भगवान से प्रार्थना की।
इसके साथ ही आने वाले लोकसभा उपचुनाव में भाजपा की जीत के लिए भी भगवान का आशीर्वाद लिया।
इस मौके पर दुर्गा मंदिर कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह,भाजपा नेत्री विद्या सिंह, सरिता सिंह, अंजू प्रसाद, विजय सिंह, अजय कुशवाहा, ओमनारायण प्रसाद, विपिन पासवान सहित तमाम कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे।