Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

आसनसोल स्टेशन स्थित क्रू लॉबी में सुरक्षा संगोष्ठी का आयोजन

आसनसोल । हाल ही में, रेलवे बोर्ड ने रेलवे कर्मचारियों के बीच संरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने एवं अतिरिक्त संरक्षा एहतियाती उपायों को लागू करने के लिए पूरे देश में एक महीने का संरक्षा अभियान शुरू किया है। इसके अलावा मंडल के दिन-प्रतिदिन के संरक्षा एहतियात के तौर पर आसनसोल मंडल की ओर से मंगलवार आसनसोल स्टेशन की क्रू लॉबी में संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मंडल के परिचालन विभाग और रनिंग स्टाफ के लगभग 110 प्रतिभागियों ने इसमें भाग लिया।

इस मौके पर मंडल रेल प्रबंधक परमानंद शर्मा ने एसपीएडी (खतरे की स्थिति में सिग्नल पासिंग) से बचने के लिए संरक्षा एहतियात, सावधानी बरतने, लाको स्टार्ट करने से पहले लोको की चेकिंग, ओवर स्पीडिंग आदि के संबंध में प्रतिभागियों के साथ बातचीत की और रनिंग स्टाफ को सभी संरक्षा मानदंडों का पालन करते हुए अधिकतम अनुमेय गति से ट्रेनों को चलाने की सलाह दी। मंडल रेल प्रबंधक ने रनिंग कर्मचारियों को समुचित विश्राम करने और ड्यूटी के दौरान निजी समस्याओं से बचने और ड्राइविंग तकनीक में सुधार करने की सलाह दी। इस संगोष्ठी का उद्देश्य, ट्रेन के संचालन और परिचालन से जुड़े सभी कर्मचारियों के साथ परस्पर ज्ञान साझा करना और फिक्स्ड सरक्षा गियरों का समुचित अनुरक्षण था। इस संगोष्ठी में अपर मंडल रेल प्रबंधक-।। बीके त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर/परिचालन एके डिंडा, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर/सामान्य अजय कुमार, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक एसबीएस सिंह, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त चंद्रमोहन मिश्रा एवं वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी अशोक कुमार दास सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *