एआईएमआईएम के जिला अध्यक्ष बने दानिश अजीज
आसनसोल । पश्चिम बर्दवान जिला एआईएमआईएम की तरफ से बुधवार उनकी जिला कमिटी के सदस्यों के नामों की घोषणा कर दी गई। दानिश अजीज को पश्चिम बर्दवान का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वहीं शेख नाजिम को महासचिव बनाया गया है। कमिटी में 3 उपाध्यक्ष, 3 कार्यकारी अध्यक्ष, 3 ज्वाइंट सेक्रेटरी, 3 एसिटेंट सेक्रेटरी और 3 एसीटेंट ट्रेसरर बनाया गया है। वहीं कमिटी में 5 सदस्यों को भी रखा गया है। दानिश अजीज के ज़िला अध्यक्ष बनने पर एआईएमआईएम के कार्यकर्ताओ में भारी खुशी देखी गई। नई कमिटी में एजाज अहमद एडवोकेट जियाउल हक़ और मोहम्मद इफ्तेकार आलम को उपाध्यक्ष बनाया गया है। मिनहाज ख़ान, नदीम अख़्तर और मोहम्मद जिलानी साहब को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं ज्वाइंट सेक्रेटरी का पद मोहम्मद तारिक, अशरफ खान, शाबाज अमीन और शोहरत आलम को दिया गया। दूसरी तरफ़ शाहनवाज आलम, दानिश खान और मोहम्मद आशिफ कुरैशी को असिस्टेंट सेक्रेटरी का पदभार सौंपा गया है। नई कमिटी में राजन अंसारी, मोहम्मद अंसार खान और एडवोकेट तबरेज खान को असिस्टेंट ट्रेजरर बनाया गया है। कमिटी में मोहम्मद अनवर हुसैन, मोहम्मद अशरफ ख़ान, काफिल अहमद, मोहम्मद शमशाद ख़ान और मोहम्मद सलीम ख़ान को सदस्य के रुप में रखा गया है।