बंगाल में लोकतंत्र अभी भी जो जिंदा है वह सिर्फ और सिर्फ अदालत के कारण – एसएम मुस्तफा
आसनसोल । आसनसोल नॉर्थ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष और 25 नंबर वार्ड के पार्षद एसएम मुस्तफा को बुधवार आसनसोल अदालत से जमानत मिल गई। आपको बता दें कि आसनसोल नगर निगम चुनाव के नतीजे आने से एक रात पहले स्ट्रांग रूम के बाहर जो हंगामा हुआ था। उसके तहत एसएम मुस्तफा सहित कई विपक्षी पार्षदों पर मामले दर्ज किए गए थे। उसी मामले में बुधवार एसएम मुस्तफा को जमानत मिल गई। जमानत मिलने के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए एसएम मुस्तफा ने कहा कि जिस तरह से पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। वह शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि 99 फ़ीसदी से भी ज्यादा पुलिस अधिकारी टीएमसी के कार्यकर्ता में तब्दील हो चुके हैं। इतना ही नहीं जहां भी टीएमसी का संगठन कमजोर पड़ सकता है।
पुलिस के द्वारा विपक्ष को कुचलने की कोशिश की जाती है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से अनीश खान की हत्या की गई या पुरुलिया के झालदा में कांग्रेस पार्षद तपन कांडू की हत्या की गई। उससे साफ जाहिर होता है कि आज हम लोग किस बंगाल में रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि बंगाल में लोकतंत्र अभी भी जो जिंदा है वह सिर्फ और सिर्फ अदालत के कारण ही जिंदा है।