आसनसोल के अल्पसंख्यक समाज है भाजपा के साथ – जिशान कुरैशी
कुल्टी । भाजपा आसनसोल जिला अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता जिशान कुरैशी ने कहा कि आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में प्रचार के दौरान दिखा भाजपा की ओर अल्पसंख्यक का प्यार। भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल प्रचार कर रही थी। तब एक मुस्लिम समुदाय का व्यक्ति अग्नीमित्रा पॉल को आशीर्वाद देने उनके सामने पहुंचे। तब अग्नीमित्रा पॉल ने भी उनका सम्मान की और आशीर्वाद ली। इस बार आसनसोल लोकसभा सीट से अग्निमित्रा पॉल को तीन लाख से भी ज्यादा वोट से भी जीत हासिल होगी। यह हम नहीं जानता बोल रही। वह मुस्लिम समाज से है और मुस्लिम क्षेत्र में जब जा रहे हैं तो वहां के लोग बोल रहे हैं आसनसोल लोकसभा सीट से भाजपा की जीत निश्चित है। इस बार मुस्लिम समुदाय के लोग अधिक मात्रा में भाजपा को वोट करेंगे।
अनीशा हत्या कांड और बीरभूम घटना के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग भी समझ गए हैं दीदी केवल मुस्लिमों का शिकार कर रही है। मरने वाले भी मुसलमान और मरने वाला भी मुसलमान होता है। दीदी के गंदा राजनीति मुसलमान समझ गए हैं। आने वाले लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में दीदी का पत्ता साफ है। मैं यकीन के साथ कह सकता हूं कि मुस्लिम बूथ में भी भाजपा को अधिक मात्रा में वोट मिलेगी। दीदी मुस्लिम समुदाय को इस्तमाल कर रही हैं। अब सबको पता चल गया है।